फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन्स

जो खोज रहे हैं, नहीं मिला? ईमेल भेजिये इस पते पर : publish@notionpress.com

  • नोशन प्रेस दुनियाभर के लेखकों के लिए एक पब्लिशिंग प्लैटफॉर्म है। हम किताब क्रिएट करने, छपवाने और प्रिंट फॉर्मैट में उपलब्ध कराने में आपके लिए चीज़ें आसान बनाते हैं।

  • आपके पास अपनी किताब के सभी अधिकार रहेंगे! हम आपके लिए प्रकाशक और पाठकों तक किताब पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर की भूमिका में होते हैं। हम एक नॉन-एक्सक्लूसिव पब्लिशिंग एग्रीमेंट के साथ काम करते हैं; मतलब हमारा आपके कंटेंट पर कोई अधिकार नहीं रहता है और आप अपनी मर्ज़ी से उसे कहीं और से भी पब्लिश करवा सकते हैं।

  • ISBN का फुल फॉर्म होता है “इंटरनैशनल स्टैण्डर्ड बुक नंबर”। यह 13 डिजिट्स का एक आइडेंटिफिकेशन नंबर है जिसका प्रयोग बुकसेलर और लाइब्रेरी - किताबें, मैगज़ीन, और अख़बार तथा अन्य प्रकाशनों में अंतर करने के लिए करते हैं। आपकी किताब के पेपरबैक, हार्डकवर, और ईबुक फॉर्मैट के लिए अलग-अलग ISBN नंबर रखे जाते हैं।

  • अपने ऑथर डैशबोर्ड पर आप अपने किताबों की बिक्री ट्रैक कर सकते हैं। अपने डैशबोर्ड से आप अपनी कमाई जान सकते हैं, अपना भुगतान ट्रैक कर सकते हैं, और अपने किताब की प्रतियां सब्सिडाइज़्ड कीमतों पर ऑर्डर कर सकते हैं।

  • किसी भी किताब का दाम उसके ‘प्रोडक्शन कॉस्ट’ पर निर्भर करता है। नोशन प्रेस की वेबसाइट पर ‘कैलकुलेट ऑथर अर्निंग्स’ फ़ीचर का इस्तेमाल कर के आप अपनी किताब के पेज संख्या, फॉर्मैट, टाइप, साइज़ के मुताबिक़ ‘प्रोडक्शन कॉस्ट’ जान सकते हैं। इस फ़ीचर की मदद से आप अपनी किताब का ‘रिटेल प्राइस’ तय कर सकते हैं और हर प्रति की बिक्री पर अपनी कमाई सुनिश्चित कर सकते हैं।

  • इन्वेंटरी प्रिंट-ऑन-डिमांड पर काम करता है और बिक्री-दर के हिसाब से यह सुनिश्चित करता है कि आपकी किताब कभी आउट-ऑफ़-स्टॉक नहीं हो। नोशन प्रेस दुनियाभर में फैले अपने प्रिंट-पार्टनर्स के साथ मिलकर आपकी किताब को उसके ख़रीददार तक तय समय-सीमा में पहुंचाता है। यह आपके पाठकों को सुनिश्चित करता है कि नोशन प्रेस की वेबसाइट या अन्य इ-कॉमर्स वेबसाइट्स से जब भी वे ऑर्डर करें उन्हें किताब मिल जाए।

  • नोशन प्रेस में, हम हमारे लेखकों को अपनी सेवाओं से संतुष्ट रखने के लिए तत्पर हैं। पोस्ट-पब्लिशिंग से जुड़े सारे सवालों के लिए हमारी ऑथर सपोर्ट टीम आपको ई-मेल के ज़रिये मदद करेगी।

  • प्रॉफिट(मुनाफ़ा) अधिकतम बिक्री मूल्य एवं किताबों के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के ऊपर की गई लागत के बीच की रकम होती है। प्रॉफिट = एमआरपी - एक्सपेंसेज (डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट + प्रोडक्शन कॉस्ट)

    नोशन प्रेस के पब्लिशिंग प्लैटफॉर्म से जुड़े लेखक हर किताब पर कमाए गए कुल मुनाफ़े का 70 फ़ीसदी हिस्सा प्राप्त करते हैं। उदाहरण के तौर पर: मान लीजिए, एक किताब का अधिकतम बिक्री मूल्य ₹100 है और किताब के प्रोडक्शन पर कुल लागत ₹30 है। अब, प्रॉफिट इस तरह कैलकुलेट किया जाए कि,

    प्रॉफिट = एमआरपी - एक्सपेंसेज (डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट + प्रोडक्शन कॉस्ट)

    प्रॉफिट = ₹100 - (₹50 + ₹30) = ₹20

    ₹20 आपकी हर किताब पर कुल कमाई होगी यदि वह किताब Amazon.in, Flipkart या किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के ज़रिये बिकती है।

    नोशन प्रेस सारे ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसिंग और ऑर्डर फुलफिलमेंट चार्जेज की जवाबदेही के लिए स्टोर ऑर्डर्स पर पर 20% की डिस्ट्रीब्यूशन फ़ी चार्ज करता है।

    प्रॉफिट इस तरह कैलकुलेट किया जाता है, ₹100 - (₹20 + ₹30) = ₹50 यदि आपने नोशन प्रेस पब्लिशिंग प्रोग्राम का चयन किया है तो ऑथर अर्निंग्स (कुल 70% प्रॉफिट के साथ): नोशन प्रेस ऑनलाइन स्टोर = ₹35

    अन्य स्टोर्स = ₹14

  • भारत में प्रिंट फॉर्मैट की किताबों की बिक्री पर मुनाफ़ा:

    भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के ज़रिये बिकनेवाली सभी प्रिंट फॉर्मैट की किताबें ऑर्डर कन्फर्म और रिकॉर्ड होने के तुरंत बाद हर महीने आपके ऑथर डैशबोर्ड में अपडेट हो जाएंगी और हर महीने की आपकी कमाई का भुगतान सेल्स रिपोर्ट होने के 40 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।

    उदहारण के तौर पर, जनवरी महीने की सारी सेल्स का भुगतान आपको 10 मार्च तक कर दिया जाएगा।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रिंट फॉर्मैट की किताबों पर मुनाफ़ा: आपकी किताब की प्रिंट प्रतियों को अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के ज़रिये बेचा जाता है और सभी जगहों, जहां आपकी किताब बिकती है, पर उनकी बिक्री पर लगाए गए टैक्स एवं रिटर्न्स के खर्च का हिसाब लगाकर उन्हें आपके ऑथर डैशबोर्ड पर हर 90 दिन के अंतराल पर उपडेट किया जाता है। आपकी हर महीने की कमाई का भुगतान उसके अगले महीने कर दिया जाता है।

    उदाहरण के तौर पर, जनवरी महीने की सारी अंतरराष्ट्रीय सेल्स को आपके डैशबोर्ड पर अप्रैल महीने में अपडेट कर दिया जाएगा और जनवरी के सारे मुनाफ़े का भुगतान आपको मार्च की 10 तारीख़ को कर दिया जाएगा।

    ई-बुक फॉर्मैट की सारी किताबों पर मुनाफ़ा: दुनिया भर में ई-बुक फॉर्मैट की सारी किताबों को अलग-अलग रिटेलर्स के द्वारा बेचा जाता है। सभी रिटेलर्स और सभी जगहों पर बिकनेवाली ई-बुक्स की बिक्री को मिलाकर हर 90 दिन पर आपके डैशबोर्ड में जोड़ दिया जाता है। हर महीने की आपकी कमाई का भुगतान आपको उसके अगले महीने में कर दिया जाएगा।

    उदाहरण के तौर पर, जनवरी महीने में बिकीं ई-बुक फॉर्मैट की सारी किताबों को आपके डैशबोर्ड पर अप्रैल महीने में जोड़ दिया जाएगा और उनपर कमाए गए मुनाफ़े की रकम का भुगतान मई की 10 तारीख़ को कर दिया जाएगा।

  • हम पब्लिशिंग को जितना ज़्यादा हो सके उतना आसान बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं। यदि आप और कुछ पूछना या जानना चाहें, तो हमसे यहां ई-मेल के ज़रिये संपर्क कर सकते हैं: publish@notionpress.com

हमारा मिशन

हमारा मिशन है पब्लिशिंग की ताक़त को हर हाथ तक पहुंचाना। हम लेखकों और पाठकों को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन जोड़ने के लिए एक नया रास्ता निकाल रहे हैं। यह रास्ता लेखकों को अपने सपनों को साकार करने की आज़ादी और सहूलियत देगा, जिसके वे हक़दार हैं।.

पेपरबैक और ईबुक में छपाएं

मुफ़्त ISBN लेकर दुनियाभर के 30,000 स्टोर्स में बेचें

सभी अधिकार आपके नियंत्रण में होंगे ताकि आप अपने मुताबिक़ क़ीमत तय कर सकें

सुझावों के अनुरूप किसी भी समय अपनी किताब में बदलाव करें

इतिहास रचने वाले शानदार लेखकों की जमात से जुड़ें।

हमारे 40 हज़ार से ज़्यादा लेखकों ने 50 करोड़ से ज़्यादा की किताबें बेची हैं।

अपना सफ़र शुरू करने के लिए तैयार हैं?

We help writers publish their book.
पब्लिशिंग शुरू करने के लिए साइन अप करें

लेखक से प्रकाशित लेखक होने के सफ़र को मात्र 3 आसान चरणों में पूरा करें।

अपनी किताब डिज़ाइन करें।

हमारे आसान डिज़ाइन टूल और टेम्पलेट्स की मदद से अपनी किताब के कवर और इंटिरियर्स को चंद मिनटों में डिज़ाइन करें।

अपनी किताब को पेपरबैक और ईबुक में छपाएं।

अपनी किताब को पेपरबैक और ईबुक में छपाएं ताकि आपकी किताब ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और उनकी नज़र में आए।

दुनियाभर तक अपनी किताब पहुंचाएं।

दुनिया भर में फैले 150+ देशों के 30000+ स्टोर्स पर हमारे विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की मदद से अपनी किताब बेचें।

प्रीमियम चुनकर “आउट पब्लिश” का लाभ उठाएं।

आउट पब्लिश एक हाइब्रिड पब्लिशिंग प्रोग्राम है उन लेखकों के लिए जो अपनी किताब से गहरा प्रभाव छोड़ना चाहते हैं। लेखकों को सेल्फ़-पब्लिशिंग की आज़ादी के साथ-साथ पारंपरिक प्रकाशन समूहों के प्रोफेशनल गाइडेंस का फ़ायदा भी मिलता है। यह अनोखा प्रोग्राम दो शक्तिशाली ताकतों का मिलाजुला एक बेहतरीन परिणाम है- एक नवीन बहुस्तरीय तरीका जो लेखकों को एक ऐसा प्लैटफॉर्म देता है जिससे वह अपना काम लाखों लोगों तक पहुंचा सकें। जब आप आउट पब्लिश को चुनते हैं, नोशन प्रेस बस आपकी किताब नहीं छापता बल्कि आपकी किताब को एक सफल प्रॉडक्ट बनाता है।

नैशनल बेस्टसेलर ‘बिजनेस एवं फाइनेंस’ में

टॉप 5 में शुमार किताब मार्केटिंग के 3+ साल

भारत की सबसे ज़्यादा क्राउडफंडेड किताब 15,000 AUD से ज़्यादा जमा

1000+ प्रतियों की बिक्री पहले सात दिनों में

अपना सफ़र शुरू करने के लिए तैयार हैं?

We help writers publish their book.

दुनियाभर के लेखकों की पसंद

नोशन प्रेस : यह ब्रांड भरोसा, सहयोग और कुशलता का पर्याय है। मेरी पहली किताब की प्रकाशन प्रक्रिया बहुत ही सरल और सहज रही। किताब छपाना इतना आसान भी हो सकता है, यह कभी सोचा नहीं था! आगे की किताबों के लिए भी इसी टीम के साथ जुड़ना चाहती हूँ!

ख़ुशी मोहंता ‘वेस्ट न. 42’ की लेखिका

नोशन प्रेस से जुड़ना और साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा और यह काबिले-तारीफ़ है कि जिस तरह से पूरा पब्लिकेशन प्रोसेस तयशुदा समय-सीमा में पूरा किया गया।

सुब्रत सौरभ ‘कुछ वो पल’ के लेखक

“नोशन प्रेस का अपने सहज प्रोफ़ेशनल काम-काज़ी तरीक़े के लिए शुक्रिया। आप लोगों के टाइमली मेल और आयोजित इन्फॉर्मॅटिव फोन कॉल्स से बहुत फ़ायदा हुआ जिसकी तारीफ़ करती हूं । जिस तरह से मेरी किताब लोगों तक पहुंची, मुझे बेहद पसंद आई और मैं आपकी सर्विसेज का लाभ उठा कर बेहद ख़ुश हूं और आगे भी ज़रूर उठाना चाहूंगी जब भी अगली किताब लिखूं।”

चित्रा गोविंदराज ‘सिलेज ऐंड अदर पोयम्स’ की लेखिका


“नोशन प्रेस की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत से इन महीनों में सभी परेशानियों को पार करते हुए मुझे और मेरे काम को बचाए रखा। पूरी नोशन प्रेस टीम के लिए तालियां।”

राखी कपूर ‘डेसिमस’ की लेखिका