‘भक्ति सरिता' मेरा प्रथम काव्य संकलन है। जिसमें भक्ति रस से ओत-प्रोत रचनाएँ बड़ी कुशलता पिरोई गई हैं। मेरे विचार से जो सर्वसाधारण का हित करे वही वास्तव में साहित्य है। तो मेरी भक्ति परख रचनाएंँ सामान्य जनमानस के लिए हैं, जिसमें बुद्धि और विलास के लिए कोई जगह नहीं है। क्योंकि, मैंने जैसा अनुभव किया वैसा ही लिखा है।
प्रस्तुत पुस्तक अध्यात्म एवं भक्ति कोष है जिसे पढ़कर हम अपने मन के विकारों को दूर कर सकेंगे। इन रचनाओं के माध्यम से मैंने अपने शब्द सुमन प्रभ