हिंदी साहित्य की अनेकानेक विधाओं में हाइकु एक नवीनतम विधा है। हाइकु मूलतः जापानी साहित्य की प्रमुख विधा है। आज़ हाइकु जापानी साहित्य की सीमाओं को लाँघकर विश्व साहित्य की निधि बन चुका है।
यह कविता ३ पंक्तियों में लिखी जाती है। पहली पंक्ति में ५ अक्षर, दूसरी में ७ अक्षर और तीसरी में ५ अक्षर- इस प्रकार कुल मिलाकर १७ अक्षरों की कविता है। इसमें एक वाक्य को ५-७-५ के क्रम में तोड़कर नहीं लिखा जाता, बल्कि तीनों ही पंक्तियाँ अपने आप में पूर्ण होती हैं।