'अदृश्य लोक' ( Invisible World) अदृश्य लोक' पुस्तक ज्ञान का एकमात्र ऐसा स्त्रोत है, जिसे पढ़ते हुए पाठकों को उनके मन के धरातल पर सुप्त पड़े अनेक अनुत्तरित प्रश्नों का समाधान स्वयंमेव ही प्राप्त हो जाता है। यह पुस्तक विषय से सम्बंधित अथाह ज्ञान का भण्डार तो है ही साथ ही अदृश्यता के सम्बन्ध में भी आध्यात्मिक, मनोविज्ञानिक तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी गहन विवेचना का समावेश किये हुए है। जिसे पढ़ते हुए पाठक निश्च्ति रूप से ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचते हुए आत्मिक शान्ति का अनुभव करते हैं।