यह किताब का नाम एक दफा प्यार है| प्यार के ऊपर आधारित यह किताब 40 सह-लेखक के योगदान से पूरा हुआ है| हर एक सह-लेखक का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है| इस किताब में सभी सह-लेखको ने 2 कविता प्रस्तुत किया है| तथा अपने फोटो के मदद से अपने बारे में भी बताया है| याह पुरा किताब प्यार के ऊपर लिखा गया अमेज़न, फ्लिपकार्ट, रकुटेन कोबो, नेशन प्रेस जैसे काई वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा|
हमें पूरा विश्वास है प्यार के ऊपर लिखा गया यह पूरा किताब आपको जरूर पसंद आएगा|
एक दफा प्यार तो वो करती है मुझसे
लिखा गया है ये पुरा किताब उसके लिए
जो झुका के सर वो कह दे मुझे
दे देंगे दिल हम अपना उसे
~पार्थ सर्राफ
सह लेखक परिवार
आयुष वोरा, विशालराजवंश, अजय सिंह यादव, प्रियांशु बबिता यादव, रणबीर भक्त, एडवोकेट डीआर प्रिया शर्मा, पवित्रा श्रीनिवासन, तेजू कुमावत, अमितेश कुशवाहा, विकास सैनी सिंह "सुमल_ जी", असां, आकांक्षा कुमार, मयंक कसौधन, मयंक कसौधन, मयंक कुमार, सौधन, मयंक चौधरी, आर.मधुमिता, सबजार अहमद, भावना मोहन विधानी, अथिरा ए., ज्योति नरेश भवनानी, रिधा काजी, अनमोल चेतन सिंह, नीलोफर फारूकी तौसीफ, सम्राट केतन शर्मा, रागिनी भारती, सौरभ कंचन (@ किंग), निधि तलरेजा। नंदकिशोर पटेल "नंदन", ज्योति नेगी, सहज सभरवाल, त्रिभुवन गौतम, निखिल, वास्तव प्रियांशु, अश्विन उपाध्याय, डॉ. अशोक जाटव "राही", डोंडापति रोहित कुमार, सोफिया विजी, श्रुति, नताशा कुशवाहा, अंकित कुमार सिंह