किरदार एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही लगता है हमारी जीवन यापन की शैली कार्य व्यवहार इत्यादि यह पुस्तक किरदार भी इसी पर आधारित है। यह पुस्तक किरदार हमें कविता के रूप में हमारे जीवन में घटित होने वाले कार्यकलापों को बताता है जैसे कि हमारे लिए हमारा परिवार फिर मित्र प्रेमिका , संघर्ष , धोखा इत्यादि।