"मैं और तुम" ये पुस्तक की सभी रचनाएं काल्पनिक नहीं है ब्लकि मेरी निजी जीवन से जुड़े कुछ तथ्य कुछ कड़िया, कुछ घटनाएँ, कुछ खट्टी-मीठी और सुनहरी यादें है जिन्हें मैंने कविताओ की माध्यम से अपनी इस पुस्तक से पिरोया है, ये पुस्तक हर एक को अपने निजी से जीवन से एक बार अवश्य परिचित करवाती है