Current View
रिश्तों की धूप-छाँव
रिश्तों की धूप-छाँव
₹ 200+ shipping charges

Book Description

हम सब का जीवन हमें भिन्न-भिन्न प्रकार के अनुभव करवाता है. हर परिस्थिति एक कहानी कहती है, हर एक रिश्ता पात्र बनकर इसमें योगदान देता है. कभी-कभी एक ही व्यक्ति के अलग-अलग  रूप देखने को मिलते हैं. यदा कदा वह हँसा देता है तो कभी गहन पीड़ा दे जाता है. हमारे एहसास कभी गुदगुदाते हैं, कभी उत्तेजित कर देते हैं. कभी मन अति चंचल हो जाता है, तो कभी ध्यान मग्न हो कर प्रियतम में रम जाता है. कभी प्रेम अमृत रस में सराबोर होता है, तो कभी हलाहल बनकर विश्व विध्वन्स्कारी बन जाता है. मगर मन में चाहे विष हो या अमृत, उसे संचित करने के लिये एक पात्र की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार अपने मन के द्रव्यों को इन कविताओं में उंडेलने की चेष्ठा की है. अपने अंतर की अनुभूतियों को पँक्तिबद्ध कर संवेदना सहित प्रस्तुत किया है, आशा करती हूँ  कि मेरे दिल के कुछ संवाद आपको अपने से लगेंगें और आपके दिल तक पहुंचेंगे.  मन तरन्नुम पर स्पंदित होते स्वर-सुर पाठकों को पसंद आयेंगे. हो सकता है कि हिन्दी के कुछ क्लिष्ठ शब्द कविता पठन में अवरोध उत्पन्न करें और मन विचलित हो जाये, इसलिये हरेक कविता के साथ लिखित है उसका अंग्रेज़ी अनुवाद.