भूतों की बारात । Ghost Wedding

krrish mishra
Supernatural
4 out of 5 (4 )

मैं और मेरे पापा हमारे गांव के घर पर गर्मियों की छुट्टियों में आए हुए थे हम लोग अपने घर की छत के ऊपर लेटे हुए थे चद्दर डाल के कि तभी मैं अपने पापा से बोलता हूं पापा कोई भूत की कहानी सुनाओ ना मेरे पापा कहते हैं मेरे पास कहानी तो नहीं है पर एक सच्ची याद जरूर है मैं कहता हूं पापा वही सुना दो ।

मेरे पापा कहते हैं ठीक है और सुनाना चालू कर देता है

"यह बात है आज से करीबन 35 साल पहले की उस समय मेरे पापा मेरी बड़ी दीदी मुझे इस बात से डराया करते थे कि हमारे पीछे वाले खेत में भूतों की बारात जाती है मै डर भी जाता था पर कुछ समय बाद मुझे यह एहसास हो गया कि यह सब ऐसा कुछ नहीं होता है और यह सब मुझे सिर्फ डरा रहे हैं

गगर्मियों का मौसम था मैं और मेरी बड़ी दीदी छत पर सो रहे थे ठंडी ठंडी हवा चल रही थी और काफी अच्छा समय था वो तभी मुझे ऐसा लगता है कि मैंने कुछ बैंड की आवाज सुनी पहले मुझे लगता है कि मेरा वहम है पर कुछ समय बाद ही असलियत में बदल जाती है मैं उठता हूं और वह आवाज अभी भी आ रही थ थी मेरे घर के पीछे जो खेत था हमारा आवाज वहीं से आ रही थी मैं खड़ा होता हूं और देखता हूं देखता हूं कि पीछे बहुत धूमधाम से एक बारात जा रही थी ।

मैं नींद में था इसलिए मैं पहले शांति से अपनी आंखें पूछता हूं फिर से गौर से देखता हूं वहां कुछ नहीं था पर आवाज अभी भी आ रही थी मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था की क्या हो रहा है तुरंत अपनी दीदी को उठाता हूं तभी आवाज बंद हो जाती है मै उन्हें सब बताता हु ऐसा हुआ है मैंने अपने पीछे खेत में देखा है बारात जा रही थी जब मैंने दूसरी बार देखा तब गायब हो चुकी थी पर आवाज अभी भी आ रही थी।

मेरी दीदी को लगता है कि जो उन्होंने मुझे डराया था जो कहानियां सुनाई थी उसकी वजह से मुझे बुरे सपने आ रहे हैं पर मुझे मालूम था कि यह सपना नहीं था वह कहती है कि तेरा बुरा सपना होगा सो जा वापस और मेरे पास भी उस समय कुछ जवाब नहीं था तो मैं वापस सोने के लिए लेट जाता हूं कुछ देर बाद में खुद सोचता हूं कि हो सकता है कि यह मेरा वहम है और मैं कोई बुरा सपना देख रहा था क्या सोच कर मैं वापस हो जाता हूं ।

सुबह उठकर में बात किसी को नहीं बताता हूं और अगले दिन फिर से हम लोग रात में सो रहे थे तभी मुझे सुनाई देता है की खूब ढोल बज रहे हो खूब धूमधाम से किसी की बारात जा रही है सबसे पहले मैं इस बार अपनी दीदी को उठाता हूं और उनसे बोलता हूं कि आपको आवाज सुनाई दे रही है और उनको भी आवाज सुनाई दे रही थी वो कहते कि हां आवाज तो आ रही है हम दोनो खड़े होते हैं और पीछे खेत की तरफ देखते हैं वहां पर कुछ नहीं होता पर आवाज आ रही थी आवाज खेत से ही आ रही थी हमें कुछ समझ नहीं आता है तो हम भाग के नीचे आते है और सबको बताते है जो हमारे साथ हुआ ।

मेरे पिताजी बताते हैं कि आज से कुछ साल पहले रात की इसी समय पास ही के गांव से एक बारात आ रही थी सब लोग बड़े खुश थे कै तभी वहां पर डाकुओं का हमला हो जाता है और डाकू सबको वही मार देते हैं और सब कुछ चोरी करके चले जाते हैं तब से हर रात को उसी समय पर आवाज आती है पर जब देखो वहां कोई दिखता नहीं है क्योंकि वह भूतों की बारात है। !!

मैं बताता हूं कि मैंने उनको देखा था परसों रात को मेरे पिताजी कहते हैं कैसे दिख रहे हो मैंने कहा कि मैं तो नींद में था तो मैंने कुछ अच्छे से देखा नहीं पर वहां पर बहुत सारी रोशनी थी सब लोग नाच रहे थे गाने बज रहे थे ढोल बज रहे थे और एकदम धूमधाम से बारात जा रही थी जब मैं दूसरी दफा देखने की कोशिश करता हूं तब वहां पर कुछ नहीं था ।

मेरे पिताजी कहते हैं कि यह बड़ी खुशकिस्मती की बात है कि तुमने अच्छे से नहीं देखा क्योंकि आज तक जिसने भी उस बारात को अच्छे से देखा है उस बारातियों के सर पर लगे चोट उनका वह चेहरा डरावना सा उसके मन में बस गया है और वह पागल हो गया है ।

यह सब बात हो रही थी कि तभी वही बैंड की आवाज वापस आने लगती है इस बार सबको सुनाई दे रही थी लोग उसमें चिल्ला रहे थे गाने गा रहे थे और खुश है ढोल की आवाज ऐसे लग रही थी कि हमारे घर के एकदम पीछे ही बज रही हो मैं अपने पिताजी से पूछता हूं कि क्या मैं जाकर देख सकता हूं वो कहते हैं कि तुम एक बार बच गए जरूरी नहीं कि हर बार बच्चों तो इसलिए देखने की कोई जरूरत नहीं है बस यह जो भी हो रहा है ये एक बड़ा कमाल का अवसर है जहां पर हमें भूतों की बारात की आवाज इतनी साफ सुनाई दे रही है ।

मुझे लगता है वह इसीलिए है कि उन्हें मालूम पड़ गया है कि तुमने उनको देखा था और वह चाहते हैं कि तुम्हें एक बार अच्छे से देखो ताकि वह तुम्हारे दिमाग के अंदर घुस जाए और तुम्हें भी पागल कर दो तुम भी हमें उसी बारात में नाचते हुए दिखोगे और किसी और इंसान को ढूंढते हुए जो कि उस बारात का बराती बनना चाहेगा । "

इस कहानी से मैं आपको बस यही सलाह देना चाहता हूं कि जरूरी नहीं आपके मम्मी पापा दादा दादी मामी मामा चाचा चाची भाई बहन आपको डराने के लिए ही कुछ बता रहे हो हो सकता है सच बोल रहे हो तो उनकी बात पर सवाल उठाने से पहले एक बार सोच लेना ।

कैसी लगी आपको यह कहानी हमें आप कमेंट करके जरूर बताइएगा और इस कहानी को 5

तुम्हाला आवडतील अशा कथा

X
Please Wait ...