एहसास सिर्फ एक किताब ही नहीं बल्कि एक भावनाओ की यात्रा है जो आपको एक रोलर कोस्टर की तरहा हर एहसास से मिलवायेगी जो आप या तो किसी से कह नहीं पाए हैं या कहना चाहते हैं एहसास इस तरह की कविताओ का संकलन है जिसमें आप लेखिका के नजरिए से जिन्दगी के हर एक कोने को देख पायेगे तथा हर एक भावना को करीब से देख वे समझ पायेगे एहसास आपको तथा आपकी भावनाओ को आप से मिलने का काम करेगी जो आपकी जिंदगी मे कहीं खो सी गयी हैं