हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी गाओं की जीवन शैली तो दर्शाती ये कहानियां अपने आप में बहुत कुछ छुपाये हुए हैं। एक एक शब्द और एक एक लाइन में जिस तरहं से लेखिका ने अपनी बात कही है वो पाठक को अंत तक बांधे रखती हैं। पैमिला ठाकुर को अपनी आंचलिक भाषा और गूढ़ शब्दों के लिए जाना जाता है और इसी अपने गुण का भरपूर इस्तेमाल उन्होंने इन कहानियों में खुल के किया है।