यह पुस्तक,जिसका शीर्षक "डॉ. बी.आर. अम्बेडकर : भारतीय जन-जीवन के लिए बहु-आयामी परिवर्तनकारी क्रांतिकारी एवं सुधारवादी महान युग पुरुष "है , जो नव राष्ट्र-निर्माण के साथ - साथ विभिन्न क्षेत्रों में डॉ. भीम राव रामजी अम्बेडकर के अभूतपूर्व योगदान पर बहस और विश्लेषण करने का एक अपूर्व और विलक्षण अवसर प्रदान करती है, सभी क्षेत्रों, सभी आयु वर्गो के व्यक्तियों,विद्यार्थियों ,शोधकर्ताओं तथा सामान्य जन मानस के मन-मस्तिष्क में एक नयी जिज्ञासा के साथ- साथ