इस किताब के लेखक का नाम है शुभ चटर्जी। और मैंने ये किताब आम आदमी के ज़िन्दगी के ऊपर लिखा है क्यूंकि एक देश के प्रगति में एक आम आदमी की भूमिका बहुत अहम होती है। इस किताब को पढ़ने के बाद आपलोगों को एक आम आदमी के ज़िन्दगी के बारे में पता चलेगा, वो कैसे अपनी ज़िन्दगी जीता है, कैसे -कैसे परिस्थितियों का सामना करता है।