सपना उपन्याश एक सच्ची घटना पर आधारित उपन्याश है |यह एक प्रेम और सामाजिक बन्धनों को मानकर अपने प्रेम को त्यागने की कहानी है |यह प्रेम कहानी एक शादी के माहौल से उत्पन्न हुई है |सपना एक सुंदर लड़की है |जिसे यस नाम का एक लड़का शादी के कार्ड बाँटते समय मिलता है |उनको पहली नजर में ही प्यार् हो जाता है |फिर दोनों बिना बात किये हुए एक दुसरे को भूल जाते है |जब नीलम की शादी सपना के भाई से तय होती है |तब जाकर सपना और यस दोबारा मिलते है |और फिर उनका प्यार