इसी में हिन्दू धर्म का पवित्रतम ग्रंथ भगवद्गीता सन्निहित है। पूरे महाभारत में लगभग १,१०,००० श्लोक हैं, जो यूनानी काव्यों इलियड और ओडिसी से परिमाण में दस गुणा अधिक हैं ,इसे विवेक कुमार पांडे शभुनाथ जी ने लिखा है
मेरा नाम विवेक कुमार पाण्डेय है और मैं एक लेखक हु, में गुजरात के सुरत में निवास करता हूं.मेरा जन्म ३० सेप्टेंबर को २००३ में हुआ था, और मुझे बचपन से एक्टर बनने का सोख रहा है और अभी भी है।