100% का प्रयास पुस्तक विशेष रूप से विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए लिखी गई एक प्रेरणादायक पुस्तक है जो कार्यों की सटीकता एवं सफलता के मापदण्डों को आनंददायक एवं संघर्षपूर्ण बनाती है। इससे विद्यार्थियों के भविष्य की नई राह खुलेगी और रोजमर्रा की समस्याओं पर नियंत्रण लगेगा। छात्रों और युवाओं को इस पुस्तक "100% का प्रयास" को एक सफल दिशा के रूप में मानना चाहिए जिसे शानदार दर्शन माना जा सकता है। सभी पाठकों का हृदय से आभार एवं सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।