इस पुस्तक में मैंने अपनी विभिन्न वेब साइटों व छोटी छोटी ई –पुस्तकों से लेकर एक कहानी संग्रह तैयार किया है । इसमें पतंगबाज, दूसरी पहाड़ी, और दीदी की शादी कहानियाँ मेरे संस्मरणों से प्रेरित हैं । शेष कहानियां अपने आसपास के समाज के प्रेक्षण के आधार पर कल्पना से लिखी गयीं गयीं हैं । आशा है ये पुस्तक आपको अवश्य पसंद आयेगी।