कईं हजार वर्ष पूर्व, अद्रिका नाम की अप्सरा एक श्राप के कारण मछली के रूप में यमुना में रहती थी। एक घटनाक्रम में राजा वासु का वीर्य ग्रहण करने के कारण उसने दो मनुष्य बालकों को जन्म दिया और श्राप से मुक्त हो गयी।
सन् 2018, फिर एक अद्रिका, फिर एक श्राप।
क्या इतिहास फिर से खुद को दोहराएगा ?
या कोई है जो उसे इन्साफ दिलाएगा ?