आख्यायिका का वास्तविक लक्षण जीवन की काल्पनिक व्याख्याओं से हट कर वास्तविक व्याख्या में हैं. डॉ फ़ौज़ियानाज़ की सभी कहानियां उन के व्यक्तिगत अनुभवों और घटनाओं का आईना हैं. उन की कहानियां उन पात्रों केइर्दगिर्द घूमती हैं जिन्हें आप हम सब अपने बीच पाते हैं.फ़ौज़िया नाज़ की अधिकांश कहानियों में एक ओर जहां नारी और पुरुष के रिश्तों के विभिन्न रूपों, उन की इच्छाओं,
अदम्य लालसाओं तथा जीवन के प्रत्येक क्षण को भरपूर जीने की इच्छा है, वहीं दूसरी ओर वेश्यालय में एक
ग़रीब बेटी द्वारा एक स्वच्छ जीवन जीने की आकांक्षा का भी सजीव और मार्मिक चित्रण किया गया है.मार्मिक रिश्तों को चक्र्व्यूह के द्वारा तार- तार करने का प्रसंग है।
सहज और सरल शैली, आम जीवन से जुड़े पात्रों का चयन तथा भावनाओं की अविरल धारा पाठकों को अंत तकबांधे रहती है.