गुरु विष्णुदेव एक सिद्ध योगी है जिनका हिमालय में एक स्थान पर आश्रम है। वह विद्यार्थियो को योग की शिक्षा देते हैं। वह आठ नवजवान सिद्ध योगियों का एक विशेष दल बनाने की योजना बनाते है जिनकी यौगिक शक्तियों का उपयोग वे देश पर आने वाली विपत्ति के समय जन रक्षा और जनसेवा के कार्य में कर सकें।