काशी की दक्षिणी सीमा से लगा यह अस्सी चैराहा या मोहल्ला, काशी की मस्ती, काशी काशी की सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों तथा साहित्य एवं संगीत की बहती रसधार का प्रमुख केंद्र है। असि घाट से गंगा का अनुपम छटा देखते ही बनती है। काशी मैं आने वाले सैलानी बरबस ही असि घाट की ओर खींचे चले जाते हैं। असि घाट की उत्तरी सीमा पर स्थित घाट गंगा महल घाट के नाम से विख्यात है। ध्यान लगाने और गंगा के निर्मल बहाव का आनन्द उठाने अकसर लोग यहां आते जाते रहते हैं । शाम के समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का जमावड़ा यहाँ पर देखे जा सकते है।
अनेकों घाटों से प्रसिद्ध काशी के असी से जैन घाट तक की सवारी इस पुस्तक से कर सकते हैं|
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners