ये प्रकृति कवि हैं। ये लिखती हैं सभी प्रकार की रचनाएं ।धार्मिक भावना से ओतप्रोत हैं।धार्मिक कल्पना में खोए रहती हैं, भाव विह्वल बस कुछ धार्मिक रचनाएं की जो यहां भक्ति सागर में समाहित कर रही हैं।धर्म में इनकी पुरानी संस्कृति नैतिक मूल्य छिपी है। यह स्मरण रहे सदा यही ध्येय हैं।