इस किताब में हम उन सभी चालों और षड्यंत्रो के बारे में बात करेंगे
जिनका उपयोग आपका शत्रु , आपके खिलाफ कर सकता है।
आचार्य चाणक्य ने इन षड्यंत्रो और नीतियों का इस्तेमाल केवल
और केवल अच्छाई के लिए , अखंड भारत का निर्माण करने के लिए किया था।
इसीलिए
जो भी इस पुस्तक को पड़ेगा
उन सभी से मेरा निवेदन रहेगा कि
किसी भी ऐसे इंसान से इस पुस्तक को पढ़ने की सिफारिश ना करें
जो आपको लगता है कि इस पुस्तक को पढ़ने के लायक नहीं है
या जो इस पुस्तक का उपयोग अपने मतलब के लिए करेगा ,
ऐसे किसी भी व्यक्ति को आप ये पुस्तक पढ़ने की सलाह ना दें।
ये आपकी ज़िम्मेदारी है।
इन नीतियों को बड़े ही ध्यान से पढ़ें
और केवल अच्छे कामों के लिए ही इनका उपयोग करें।