कम्यूनकेटिव इंगलिश फ़ॉर चिलड्रन ऐन्ड ऐडअल्ट्स अभ्यास एवं पाठ्यपुस्तक हिन्दी एवं अंग्रेज़ी भाषा में लिखी गयी है। हिन्दी भाषीयों की सुविधा के लिये पहले उच्चारण को हिन्दी मे लिखा गया है। अंग्रेज़ी फ़ोनिक (phonics) को इस पुस्तक मे अतयन्त विस्तारपूर्वक समझाया गया है। इस पुस्तक को लिखना 2012 मे आरम्भ किया गया था। इस पुस्तक के माध्यम से अंग्रेज़ी भाषा को सरल प्रणाली से सीखने एवं सीखाने का एक प्रयास किया गया है।यह पुस्तक 2 एवं 3 अक्षर के शब्दों से शुरू करते हुए हर छोटे एवं बडे से बडे शब्दों का उच्चारण सिखाती है।हर भाषा मे सबसे बडी भूमिका शब्दों की होती है। शब्दज्ञान (शब्द रचना, उच्चारण, उच्चारण इकाई एवं अर्थ समझना) भाषा सीखने कि ओर पहला कदम होता है। यह पुस्तक केवल शब्दों के उच्चारण तक सीमित नही है। इस पुस्तक में व्याकरण, विराम चिह्नों, वाक्य रचना जिनके बिना भाषा का ज्ञान संभव नही है उनको भी सिखाया गया है। यह पुस्तक 4 वर्ष की आयु के बच्चों (phonics) से लेकर व्यसकों तक के लिये अति उपयोगी है। यह पुस्तक सहज रूप से अंग्रेज़ी भाषा बोलने मे सहायक सिद्ध हो सकती है। लेखिका को 16 वर्षों का अंग्रेज़ी सीखाने का अनुभव है। कोरोना काल के पश्चात अब वें ज़ूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासिज़ दे रहीं है। यह पुस्तक एक अभ्यास एवं थ्योरी बुक है।