घर और संस्कार एक ऐसी किताब है जो घर में रहने वाले लोगों के मध्य एक सकारात्मक रिश्ते को बनाने में मदद करती है। सभी परिवार तभी तक एकजुट होकर रह सकते है, जब तक उनके मध्य प्यार प्रगाढ़ हो। घर तभी तक मजबूत रहता है, जब तक उसमे संस्कार रहते है, संस्कार के समाप्त हो जाने पर घर भी बर्बाद होना शुरू हो जाते है।
अपने परिवार को एक बेहतर परिवार बनाने के लिए लगातार परिवार का ध्यान रखना पड़ता है, साथ ही साथ सभी को अपने एहसासों जो जाताना पड़ता है।