हिंदी पॉप गाने ९० के दसक के बहुत लोकप्रिय है उनको शब्दो को इस पुस्तक में मेने दिया है। जो आप पढ़कर आराम से गुनगुना सकते है। इस पुस्तक के लिए मैंने विभिन्न लेख आधारित जानकारी विकिपीडिया गूगल फोटो, लेख से संबंधित विभिन्न प्रेस रिपोर्ट और उस लेखक के लेख के संदर्भों की मदद ली है।मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं।सभी का आभार प्रगट करता हु ।