“हुस्न तबस्सुम निहाँ की रचनाओं में विद्रोह के स्वर” रोशन ज़मीर द्वारा रचित लेखिका हुस्न तबस्सुम निहाँ जी का जीवन-वृत्तांत है। इस पुस्तक में लेखिका हुस्न तबस्सुम निहाँ जी के जीवन, उनके व्यक्तित्व, रचनाओं आदि पर विभिन्न व्यक्तियों द्वारा लिखी गई समीक्षाएं, टिप्पणियां एवं साक्षात्कार आदि पर बात की गई।
आशा करते है कि आप सभी इस पुस्तक के द्वारा एक अद्भुत लेखिका के जीवन के विषय मे जान सकेंगे।