इस किताब मे आप पड़ेंगे कि कितनी बार हमारी जिंदगी मे उतार चढ़ाव आते है और ज़िंदगी सही होती नहीं बल्कि बनानी पड़ती है। भले ही हालत कितने भी बुरे क्यो ना हो उनसे निकलना हम ही है वो भी हिम्मत के साथ, ज़िंदगी एक ही है तो इसे मजे से जिए, परेशानियां तो आती जाती रहेगी।