आज की आपाधापी के युग में पढने का समय शायद किसी के पास नहीं है। अब लंबी कहानियों और उपन्यासों के दिन भी कहानियों से लगते है। अब सिनेमा का स्थान भी वेब सीरीज ने ले लिया है। ऐसे में लघु कहानियों की बहुत जरूरत है जो समाज में सकारात्मकता प्रभाव छोड़ें। इसी क्रम में कही अनकही सन्तुलन चौबे द्वारा लिखी गयी सौ अति लघु कहानियों का संकलन है। ये कहानियां पढ़ने में छोटी है, परन्तु इनका सकारात्मक प्रभाव बड़ा है। पूरी उम्मीद है कि पाठकों को ये संकलन कही अनकही अवश्य ही पसंद आएगा। आप अपने सुझाव santulan@hotmail.com भेज सकते है।