मनोज कृष्णन एशियन लिटरेरी सोसाइटी के संस्थापक हैं, जो कि दुनिया भर के हज़ारों पाठकों, लेखकों एवं कलाकारों का समुदाय है। कनिष्का (उपन्यास) समेत वह अब तक कई पुस्तकें लिख एवं सम्पादित कर चुके हैं।
मनोज कृष्णन की कविताओं और लघु कथाओं को कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संकलनों में शामिल किया गया है। वह इंडियन आवाज़ ऑथर ऑफ़ दी ईयर एवं पोएसिस अवार्ड अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन लिटरेचर पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।