यह खाकी किताब हिंदी ज्योतिष श्रृंखला की पुस्तक है। यह पुस्तक पूरी तरह से ज्योतिष के उपचार पर आधारित है। इस पुस्तक में उपलब्ध उदाहरण चार्ट के साथ सभी ज्योतिष सिद्धांतो का वर्णन है ये पुस्तक उन लोगों के लिए सर्वोत्तम है जिनके पास अन्य तीन पुस्तकें हैं। परन्तु अगर आप को लगता है की ज्योतिष में आप की अच्छी पकड है तो आप इसे ले सकते है ये किताब ज्योतिष में शुरुआती चरण से ले कर एक विद्वान होने तक आप के लिए पग पग सहायक सिद्ध होगी, ऐसा हमारा पूर्ण विश्वास है