क्रोध किसी भी व्यक्ति सोचने समझने की क्षमता को घटा देती है , और क्रोधित व्यक्तियों के साथ सामंजस्य करना तो और भी कठिन है। यह किताब आपको क्रोधित व्यक्तियों के साथ किस प्रकार व्यव्हार करें उसके लिए पथप्रदर्शन करेगी।
इस किताब को केवल पढ़ने के लिए उपयोग न करके एक वर्कबुक की तरह इस्तेमाल करे।
क्रोध की समस्या से कुछ लोग परेशां रहते है उन्हें सांत्वना की आवश्यकता होती है। क्रोध का जवाब कभी क्रोध से नहीं दिया जा सकता, क्रोध को शांत व्यव्हार से ही संभाला जा सकता है।