कथा सरिता में कुरूक्षेत्र नामक कहानी की शुरूआत –
1 दास्तान नंदसाम्राज्य के सम्राज्य रसनंद को कुरूक्षेत्र में युद्ध के लिए आवाहन देता है। लेकिन दास्तान महल पर आक्रमण कर खून की नदियां बहा देता है।
2 महल में जशन हो रहा था। इसी दौरान दास्तान की बेटी अमीरा अजगर को मार गिराती है।
3 नगर में प्रेम विवाह को लेकर हो रहे झगड़े को शांत कर प्रेम और प्रेमिका का विवाह करवा देती है।
4 हिरण का शिकार करने निकली अमीरा को सांगा बँधी बना लेता है।
5 अमीरा की खोज में दास्तान अपनी पूरी ताकत लगा देने पर अमीरा का कुछ पता नहीं चलने पर हताश हो जाता है। लेकिन एक नौजवान युवक अमीरा को सांगा की कैद से आजाद कराकर सांगा का अंत कर देता है।
6 सांगा के मारे जाने पर गाँव के लोग खुश हो जाते है। अमीरा को होश आने पर अमीरा का परिचय सुनकर पानव क्रोधित हो जाता है। लेकिन अमीरा पानव से प्रेम कर बैठती है।