"माँ का दवाई घर " पुस्तक घरेलू नुस्खे से परिपूर्ण है । जो हर भारतीय महिला द्वारा उसके रसोई घर में पायी जाने वाली पदार्थों से उसी के परिवार के लिए बनाई जाने वाली दवाई है। हर भारतीय महिला को अपने घर की डॉक्टर बनाने की एक छोटी-सी मुहिम ।
शिखा बागड़ी एक भारतीय महिला होने पर मुझे गर्व है। मैंने भारतीय औषधि का लाभदायक प्रयोग अपने जीवन में किया है और अब ये सब आपके साथ भी साझा कर ,सबको लाभांवित कराना हीं मेरा उद्देश्य है। "माँ का दवाई घर " से देश के कोने-कोने में पहुॅचने की मेरी ये एक छोटी-सी मुहिम है।