भगवान शिव हिंदू धर्म में सर्वोच्च चेतना हैं। यह किताब शिव के प्रति आस्था रखने पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है।
निशा राक्षस राज की बेटी है। वह अपने पिता के साम्राज्य को पाताल से निकालकर पृथ्वी पर फैलाना चाहती है, और चाहती है कि लोग अपने जीवन में दुराचार का पालन करें। उसके पास एक सफेद क्रिस्टल बॉल है जिसका उपयोग वह लोगों को अंधेरे का गुलाम बनने के लिए करती है।
निशा की जिंदगी तब बदल जाती है जब उसकी मुलाकात जोशी परिवार से होती है, जो भगवान शिव में विश्वास रखता था। कहानी जोशी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। यह कहानी आपको ईश्वर पर विश्वास रख कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
ॐ नमः शिवायः