मेरा नाम रमेश शर्मा है मैं जयपुर राजस्थान में रहता हूं। पेशे से मैं एक फार्मास्युटिकल कंपनी में सेल्स एंड ट्रेनिंग मैनेजर हूं। मैं शौकिया शायरी करता हूं और मैं विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं से जुड़ा हुआ हूं। एवं समय समय पर मेरी रचना उनकी विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित हो चुकी है और उन्होंने मुझे सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया है। वर्तमान में मैं राजश्री साहित्य अकादमी में एडमिन हूं। काव्य मंजरी तथा मां शारदे काव्य मंच में एडमिन के पद पर हूं।
मैं स्वतंत्र रूप से मुक्तक,ग़ज़ल , भजन, छंद , लघुकथाओं के रूप में लिखता हूं।