प्रेरणा - हारना मना है :
"प्रेरणा - हारना मना है" यह किताब युवा लेखकों एवं लेखिकाओं को प्रेरित करने के लिए है। आजकल आधुनिक युग के बच्चे बहुत जल्द जिंदगी से हार मान लेते हैं। इनकी टूटी उम्मीद को फिर एक बार जगाने के उद्देश्य से लेखक ने इस पुस्तक में प्रकाशित विचारों की रचना की। लेखक का एकमात्र उद्देश्य लोगों की टूटी उम्मीदों को जगाना है, उनको प्रेरित कर हौसला देना है।