इस पुस्तक में खूबसूरत और समाज से आधारित शायरी को संकलित किया गया है। यह एक शानदार ही नहीं जानदार पुस्तक भी है। विचारों की विस्मृति और कल्पना की उड़ान इन कविताओं में देखी जा सकती है। इश्क की बातें और समाज की परेशानियों का चित्रण भी इन सायरियों में बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया है|