भारतीय इतिहास मे यूँ तो बहुत से धर्मो का समूह आता रहा। राज करते रहे श सत्ता पर काबिज होते रहे। किन्तु सनातन हिन्दु धर्म के उदय मे 1990 का एक ऐसा दौर था जिसने हिन्दु धर्म की एक अलग व प्रखर पहचान पुरे विश्व को दिखाई। अयोध्या तीर्थ देश की धार्मिक राजधानी के रूप मे स्थापित थी । इस जगह का उल्लेख सत्ता के गलियारों में एक ऐतिहासिक रूप मे तब आया जब 1900 के दशक मे फैजाबाद कोर्ट ने बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाया। जमीन से शिखर तक के सफर को भारतीय जनता पार्टी ने कैसे तय किया ?