इस किताब में देश भक्ति के बारे में सिर्फ लिखा नही गया उसको महसूस भी किया है ।
हर वो नागरिक जो अपनी जान से ज्यादा देश को प्रेम करता है , देश के बारे में सोचकर समर्पित होता है , और देश भक्ति को अपना धर्म और कर्तव्य मानता है वही सच्चा देश भक्त कहलाता है ।
देश भक्ति सिर्फ एक धर्म नही , वो भावना है जो हर भारतीय में होती है ।
चाहे सरकार बदलती रहे और साल बीतते जाए लेकिन देश भक्ति की भावना कभी भी नही बदलती ।
देश भक्ति अनंतकाल तक सब नागरिको में बस्ती है ।।
जय हिंद