रीविसिटिंग मुंशी जी, कहानी संग्रह , ड्रीम टॉल्क्स शायरी व हिंदी , इंग्लिश पोएट्री ग्रुप के सदस्यों की साहित्यिक कृति है। मुंशीप्रेमचन्द से प्रेरित हो , उनकी कुछ कहानियों को आज के परिवेश में प्रस्तुत करने का एक मौलिक प्रयोग है। उन्हीं कहानियों का संग्रह है यह पुस्तक जो
नव कहानीकारों का साहित्यकार होने के सराहनीय प्रयास का परिचायक है।
मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचे गये चरित्रों / पात्रों को आज के परिवेश में एक नवरूप देकर, उन्हें जीवंत कर सच्ची श्रद्धांजलि है यह पुस्तक।