मित्रों आज हम एक विशेष विषय पर बात करेंगे । जिसका नाम है Sex As Disease.
देखा जाए तो सेक्स कोई ग़लत क्रिया नहीं है। सम्पूर्ण विश्व का प्रत्येक प्राणी भी इस क्रिया को करता है आपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए। लेकिन आजकल कुछ लोग सेक्स को प्यार का मुख्य आधार मान लेते हैं। जबकि यदि आप किसी के साथ सच्चे प्रेम बंधन से बंधे हों तो दोनों (प्रेमी-प्रेमिका) अपनी मर्ज़ी, समय और स्तिथि पर निर्भर करता है । कि आप शारीरिक रूप से प्यार करते हैं या आध्यात्मिक रूप से प्यार करते हैं । परंतु यह एक बीमारी का रूप तब ले लेता है जब कोई प्राणी इसके बारे में नकारात्मक विचार मन में बार बार लाता रहता है। जिसके उपरान्त वो धीरे धीरे इस चीज का आदि होने लगता है। जब वह प्राणी एक लम्बे समय की समस्या से ग्रस्त होता है तब ये एक बीमारी का रूप ले लेती है। इसलिए यदि आप किसी से सच्चे बंधन में हों तो आप शा