सृष्टि लीला ब्रह्माण्ड और जीवन की उत्पत्ति पर आधारित एक पुस्तक है जिसमें धर्म, दर्शन और विज्ञान की सहायता से सृष्टि के विभिन्न आयाम को छूने की कोशिश की गयी है. जब से इंसानों से सोचना शुरू किया, सृष्टि में घटित होने वाली विभिन्न प्राकृतिक घटनाओं ने उन्हें आकर्षित किया. जिसे समझने के लिए बुद्धिजीवियों ने प्रयास किये. इन्सान आस्था से शुरू कर विज्ञानं होते हुए क्वांटम दुनियां तक अपनी पहुच बनाया है. हम उसी विकास के क्रम को इस पुस्तक में संक्षिप्त रुपे से पढेंगे.