केतन बिजौरिया- एक काबिल बिजनेसमैन l पर अपनी अय्याशी और लालच की वजह से अपनी ही पत्नी के मौत का इलज़ाम झेल रहा है l गिरफ़्तारी के बाद भी केतन अपने घमंड में कमी नहीं लाता और अपने पैसो के दम पर छूट जाने की बात करता है l पर उसका घमंड चूर चूर तब होता है जब वह अदालती कार्यवाही के लिए कोर्ट में आता है और अपने खिलाफ वकील को देखके चौंक जाता है...क्योंकि वह वकील कोई और नहीं केतन की अय्याशी का ही शिकार बनी एक युवती जिसका नाम था अमायरा...
क्या अमायरा केतन की बेवफाई का बदला लेगी या फिर इन्साफ की लड़ाई लड़ेगी...?