ये पुस्तक एक हेल्थ और योग से रिलेटेड है. इस में मैने कई ऐसे आर्टिकल्स लिखे है जो की हमारी दैनिक समस्या को निवारित कर सके. ये पुस्तक आप अपने साथ कही भी रख सकते है. क्युकी ये काफी छोटी है पर इसमें लिखी हुई चीजे काफी फायदेमंद है. ये पुस्तक मैंने खास कर सभी उम्र के लोगो को ध्यान में रख कर बनाई है. ताकि सभी अपने तरीके से पढ़ सके और इसमें बताई गई चीजे खुद पर भी अमल कर सके. आप ये पुस्तक जरूर ले और ये मेरी पहली पुस्तक होने की वजह से अगर इस पुस्तक में मेरी कोई भी त्रुटि हो तो मुझे तुरत आगाह करे.