आज के वैज्ञानिक युग में भूत-प्रेत जैसी अशरीरी शक्तियों को कुछ लोग भले ही आदमी का वहम कहकर टाल दें लेकिन अनेकों ऐसे व्यक्ति भी हैं, जिन्हें ऊपरी बाधाओं के प्रकोप से पीड़ित होकर लम्बे समय तक कष्ट भोगने पड़े हैं। परिजन भी अक्सर उन बुरी हवाओं के कुप्रभाव से दुःख पाते हैं। यानि उन ऊपरी बाधाओं का अस्तित्व अवश्य है और जिस व्यक्ति को ये अपने प्रभाव में ले लेतीं हंै, यदि समय रहते उसका उचित उपाय न किया जाए तो उसका जीवन नरक समान कर देतीं हंै।
प्रस्तुत पुस्तक में ऐसी ही भयानक समस्याओं के निवारण के लिए प्राचीन शास्त्रों में वर्णित अचूक एवं शीघ्र प्रभावी सरल तंत्र,मंत्र एवं यंत्रों को प्रकाशित किया गया है। इन तंत्र,मंत्र एवं यंत्रों में किसी भी ऊपरी बाधा से मुक्ति पाने की इतनी प्रबल चमत्कारी शक्तियाँ निहित हैं कि प्रयोगकत्र्ता स्वयं आश्चर्यचकित रह जाता है।