कुछ अनकहे तथ्य जो की हमलोगो के मन में आती जरूर है परन्तु उसका जबाब ना मिल पाने के स्थिति में हमलोग उसे नज़रअंदाज कर देते है लेकिन आज मै आपलोगो को अनेक तरह की जानकारियाँ देने की कोशिश करूंगा जिससे आपलोगो को कुछ नया सिखने को मिले
मैं परमजीत कुमार पुस्तक लिखने का शौक़ीन हूँ जो की अलग अलग तरह की विषय को बहुत ही अंदर तक जांच परख कर उसे सवार कर अपना शब्द देने के बाद आपलोगो के सामने प्रस्तुत करता हूँ