जीवन के लिए विश्वास आवश्यक है। इसी तरह, बाइबल हमें सिखाती है। विश्वास परमेश्वर की ओर पहला कदम है, और यह उसे प्रसन्न करने का अंतिम चरण है। विश्वास एक बीज है जो प्रभु दिखाते है। बीज जीवन है। प्रभु केवल बीज का आकार ही नहीं बल्कि बीज की विशेषता को दिखा रहे थे जब वे प्रेरितों को विश्वास के विषय में सिखा रहे थे। बीज की विशेषता यह है कि बीज अपनी ही तरह की जाति का उत्पादन करता है क्योंकि सच्चा विश्वास केवल प्रभु यीशु के द्वारा ही संचालित हुआ था जैसे बाइबल कहता है इब्रानियों 12:2 में। विश्वास एक प्रणाली है जिसके द्वारा हम उससे पाते है, और यह एक वाहन है जिसके माध्यम से हम प्रभु की सेवा करते है। विश्वास एक ऐसा विषय है जिस पर बहुत बात की जाती है लेकिन कई विश्वासी ये समझने में संघर्ष करते हैं कि विश्वास कैसे संचालित करें। इस पुस्तक में मैंने वो सब लिखा है जो पवित्र आत्मा ने मुझे बताया है। मैंने अपने सेवकाई में कई सारे अलौकिक चमत्कार देखे है, दुष्टातमाओं से लोगों को छुटकारा, अलौकिक चंगाई, अलौकिक चमत्कार, अलौकिक प्रावधान, परमेश्वर के द्वारा बांझ महिलाओं का गर्भ खुलना। यह सब उस अलौकिक विश्वास के बिना संभव नहीं होता जो प्रत्येक विश्वासी के पास होता है। लेकिन दुख की बात यह है कि बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं और न ही सिखाए जा रहे हैं। मैं दृढ़ रूप से विश्वास करता हुँ और प्रार्थना करता हूँ कि यह पुस्तक आपका अगुवाई होगा और विश्वास के ऊपर आपका कोई भी सवाल हो उसका उत्तर देगा। अलौकिक विश्वास को समझने की इस यात्रा में मैं आपका स्वागत करता हूँ और जब आप इस पुस्तक को पूरा कर लेते हैं, तो मुझे विश्वास है कि आपका जीवन भी मेरे जीवन की तरह परमेश्वर की ओर से अलौकिक चमत्कारों से भर जाएगा।
लेखक अरविंद एप्रैम Healing Power Ministry, USA के संस्थापक हैं। वह "W-Warfare","A Guide to Access God's Authority" , "The Ministry of Prayer", "Barah Goshnaye (Hindi) पुस्तकों के लेखक हैं। एप्रैम का जुनून प्रार्थना के क्षेत्र में मसीह के शरीर यानी कलिसियावो को सिखाना और प्रशिक्षित करना है। वह कई देशों की यात्रा करते है और चर्चों में शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करते है। वह एक online बाइबल स्कूल, "The School of Tyrannus " , जहाँ कई पास्टर और चर्च के नेता अनुशासित होते हैं।