इस संग्रह में विभिन्न महत्वपूर्ण और जीवनोपयोगी विषयों को लेकर समय-समय पर लिखे गये अनेकों निबन्धों का समावेश इस कामना और विश्वास के साथ किया गया है कि हर निबन्ध अपने पाठक को एक नया विचार, नई ऊर्जा और नई दिशा देने में सफल हो। पुस्तक की विषय वस्तु आज के परिवेश और परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण रूप से सार्थक और प्रासंगिक है।