पुस्तक में संग्रहित सभी कहानियाँ आज के सामाजिक परिवेश में लिखे गए हैं। कहानियों की विषयवस्तु भी आज की चुनौतियों पर केन्द्रित हैं। कहानी वास्तव में समाज की घटनाओं, मनोभाव, परिस्थितियों इत्यादि का काल्पनिक चित्रण है। कहानी हमारी कल्पनाशीलता को मजबूत कर सृजनात्मकता का विकास तो करता ही है साथ ही विविध परिस्थितियों में सोचना, सामने वाले की मानसिक स्थिति को समझने जीवन की जटिलताओं की गुत्थियों को सुलझाने इत्यादि में भी सहयोग करता है । लेखनी के इस प्रयास में जीवन के अथाह अनुभव से ही कुछ अंश चुराकर कहानियों के रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ। पुस्तक लेखन हमेशा से एक श्रमसाध्य कार्य तो रहा ही है मगर लेखन क्रम में गुजरने का अपना एक अलग आनंद भी है; जिसमे विवध परिस्थितियों, अनुभवों, विचारों, अंतर्द्वंद्वों इत्यादि से गुजरने का अवसर है। मैं इस अभिलाषा से कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थीगण, जिसमें मैं भी शामिल हूँ, लेखनी में आगें आकर अपनी लेखनी से समाज को कुछ सार्थक देने का प्रयास करेंगें,इस पुस्तक को विद्यार्थीगण को ही समर्पित करता हूँ।